Pradhan Mantri Sram Yogi Mandhan Yojana Se Bahar Kaise Nikale
(PM-SYM) योजना से बाहर निकलने का प्रक्रिया
आप Pradhan Mantri Sram Yogi Mandhan Yojana से 3 तरीके से बाहर निकल सकते हो
* पहला तरीका Pradhan Mantri Sram Yogi Mandhan Yojana का कार्ड लेकर LIC ऑफिस जाना पड़ेगा वहां आपका समस्या बताना पड़ेगा एक आवेदन लिखकर देना पड़ेगा तब जाकर आप इस योजना से बाहर निकल सकते हैं
* दूसरा तरीका कॉमन सर्विस सेंटर CSC वहां से भी आप इस योजना से बाहर निकलने का आवेदन कर सकते हो फिलहाल CSC से अभी आप बाहर नहीं निकल सकते यह सेवा अभी CSC में उपलब्ध नहीं है आने वाले टाइम में उपलब्ध होगी अभी सिर्फ रजिस्ट्रेशन में ध्यान दिया गया है आने वाले टाइम में CSC दौरा (PM-SYM) योजना से बाहर निकलने का आवेदन कर सकते हो
* तीसरा तरीका आप सभी को पता होगा Pradhan Mantri Sram Yogi Mandhan Yojana इस योजना का लाभ उठाने के लिए आप खुद से रजिस्ट्रेशन कर सकते हो लेकिन फिलहाल अभी यह पोर्टल यह सेवा सिटीजन सर्विस के लिए चालू नहीं हुआ है जब चालू होगा उस वक्त आप उस पोर्टल में जाकर (PM-SYM) योजना से बाहर निकलने का आवेदन कर सकते हो
Free में CSC रजिस्ट्रेशन कैसे करें पूरी जानकारी Cick Here जल्दी करो जल्दी पाओ
अगर लाभ धारी का मृत्यु हो जाए तो इस योजना को बंद कैसे कर सकते हैं
तो आप सभी को पता होगा जिस वक्त Pradhan Mantri Sram Yogi Mandhan Yojana के लिए अप्लाई कर रहे थे या फिर रजिस्ट्रेशन करवा रहे थे उस वक्त आपको एक नॉमिनी का नाम देना पड़ा था तो नॉमिनी चाहे तो इस योजना को आगे चला सकता है या फिर इस योजना से बाहर निकलने के लिए नॉमिनी को LIC ऑफिस जाना पड़ेगा (PM-SYM) कार्ड और लाभ धारी का मृत्यु सर्टिफिकेट ले के
लाभ धारी और नॉमिनी समय से पहले मृत्यु हो जाए तो
अगर ऑफिशियल नोटिफिकेशन को देखा जाए तो पेंशन निधि योजना मैं पैसा जमा हो जाएगा | और वह पैसा सरकार तय करेगा क्या करना है और कहां काम लगाना है |
(PM-SYM) इस योजना से आप बाहर निकलते हो या फिर आपको सरकारी नौकरी लग जाता है तो क्या आपका पैसा वापस मिलेगा
जमा किया गया पैसा ब्याज समेत आपके अकाउंट में आ जाएगा | अगर लाभ धारी का मृत्यु हो गई हो तो नॉमिनी इस पैसे को दूसरे तरीके से निकाल सकते हैं
यह जानकारी आप सभी को कैसा लगा कमेंट बॉक्स में बताना ना भूले
>> या फिर नीचे दी गई वीडियो द्वारा समझ सकती है
अगर आप CSC Service, सरकारी योजना, मोबाइल कंप्यूटर इंटरनेट के बारे में ढेर सारी जानकारी लेना चाहते तो आप मेरे इस ब्लॉग पर नजर रख सकते हो