मोबाइल कंप्यूटर लैपटॉप प्रिंटर इंटरनेट को हिंदी में किया कहते है | गजब का नाम है
आज के दौर में अगर आप किसी बड़े शहर में रहते हो| या फिर किसी छोटे से गांव में रहते हो| टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल सब कोई करता है| भारत में लगभग 90% लोगों के हाथों में या घर में मोबाइल कंप्यूटर लैपटॉप प्रिंटर इंटरनेट का इस्तेमाल सब कोई करता है| आज के दौर में इन सब चीजों से दूर रहना नामुमकिन है |
और मैं अगर आप सब से कहूं इन सभी चीजों को हिंदी में क्या कहते हैं | तो लगभग 70 से 75% लोग नहीं बता पाएंगे, उसे पता नहीं जिसे इंग्लिश नहीं आता है , वह इंग्लिश बोल रहा है, जैसे कि मोबाइल कंप्यूटर इंटरनेट यह सब इंग्लिश वर्ड है |
तो अगर आपको भी जानना है इन सब चीजों को हिंदी में क्या कहते हैं| तो आराम से पढ़े
1 Internet को हिंदी से ( भुजाल ) कहते हैं
2 software को हिंदी से ( क्रमानुदेश ) कहते है
3 computer को हिंदी से ( संगणक ) कहते है
4 chat को हिंदी से ( बकवास या बातचीत ) कहते है
5 laptop को हिंदी से ( छोटा गणक ) कहते है
6 technology को हिंदी से ( प्रोद्योगिकि ) कहते है
7 TV/Television को हिंदी से ( चित्रपटल/दूरदर्शन ) कहते है
8 social media को हिंदी से ( सामाजिक मधियम ) कहते है
9 printer को हिंदी से ( मुद्रक ) कहते है
10 mobile phone को हिंदी से ( चल दूरभाष ) कहते है
आपको थोड़ा हंसी लगा होगा कुछ वर्ड पढ़ने में दिक्कत हुआ होगा लेकिन हिंदी में इसे यही बोलते हैं
अगर आपको इस पोस्ट से कुछ सीखने को मिला या फिर कुछ जानकारी मिली, तो कमेंट में बताएं और साथ में अपने दोस्तों में शेयर करें, और इसी तरह की और भी नॉलेज की बातें जानना चाहते हो| तो सब्सक्राइब करना ना भूलें