Birth Death certificate kaise apply kare online 2019
हेलो दोस्तों आज मैं आप सभी को बताने वाला हूं जन्म और मृत्यु सर्टिफिकेट कैसे बनाएं घर बैठे ऑनलाइन जी हां दोस्तों आपको कहीं नहीं जाना पड़ेगा अब घर बैठे अपने कंप्यूटर या फिर लैपटॉप या मोबाइल में ऑनलाइन आवेदन कर सकते हो | आज के इस पोस्ट में आपको पूरी जानकारी देंगे जन्म और मृत्यु सर्टिफिकेट कैसे ऑनलाइन अप्लाई करें कहां से करें क्या क्या डॉक्युमेंट लगने वाला है अगर आपको जानना है तो लास्ट तक पढ़े |
तो चलिए सिख लेते है Birth Death Certificate Apply कैसे करे
तो सबसे पहले मैं बता दूं इसके लिए सबसे पहले आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा हां अगर आप एक CSC संचालक हो CSC VLE हो तो आपको रजिस्ट्रेशन नहीं करना पड़ेगा सिर्फ आपका CSC ID कनेक्ट करना पड़ेगा अगर आप एक csc संचालक हो तो आपको इस लेख में क्लिक करके लॉगइन कर लेना है Click To Login Page और अगर आपके पास CSC id नहीं है तो आपको एक नीचे लिंक मिलेगा आप वहां से रजिस्ट्रेशन कर सकते हो | CSC के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें यह भी पढ़ें
तो चलिए जानते हैं Birth Certificate का डाक्यूमेंट्स क्या लगेगा
A सबसे पहले आपको एक फॉर्म भरना होगा जिसका डाउनलोड लिंक आपको नीचे मिलेगा उस फॉर्म को भरने के बाद आपको डॉक्यूमेंट अटैच करना होगा कुछ डाक्यूमेंट्स के नाम में नीचे दिया हुआ है ध्यान रहे फ्रॉम में माता पिता का हस्ताक्षर लेना जरूरी है
B अटेस्टेड डॉक्यूमेंट में से किसी एक की कॉपी
*वोटर आईडी कार्ड,
*बिजली / गैस / पानी / टेलीफोन बिल,
*पासपोर्ट, वैध राशनकार्ड,
*आधार कार्ड, बैंक खाता आदि
*ध्यान रहे बच्चे का उम्र सिर्फ 21 दिन होना चाहिए या फिर उससे कम
* अगर बच्चे का उम्र 1 साल हो गया है तो आपको एक एफिडेविट भी अपलोड करना पड़ेगा जिसको बनवाने में लगभग 50 से ₹40 खर्च होता है
* ध्यान रहे सभी डाक्यूमेंट्स अपलोड करना है PDF फाइल में
Birth Certificate From Download Click Here
अब बात करते हैं Death Certificate का डाक्यूमेंट्स क्या लगेगा
A मृत्यु सर्टिफिकेट अप्लाई करने के लिए भी आपको एक फॉर्म भरना पड़ेगा जिसका डाउनलोड लिंक आपको नीचे मिलेगा
* फ्रॉम में मृत्यु का relative/family member का सिग्नेचर हस्ताक्षर होना चाहिए
* जिसका हस्ताक्षर है उसका डॉक्यूमेंट इनमें से कुछ भी एक दे सकते हो
*वोटर आईडी कार्ड,
*बिजली / गैस / पानी / टेलीफोन बिल,
*पासपोर्ट, वैध राशनकार्ड,
*आधार कार्ड, बैंक खाता आदि
*मृत्यु के केस में भी 21 दिन होना अनिवार्य है या फिर उससे कम
* अगर मृत्यु हो के 1 साल हो गया है तो उसके लिए आपको एक ऐसी डिफीट करवाना पड़ेगा
* ध्यान रहे सभी डाक्यूमेंट्स अपलोड करना है PDF फाइल में
महत्वपूर्ण लिंक
Death Certificate From Download Click Here
Birth Certificate From Download Click Here
CSC संचालक यहां से लॉगइन करें Click Here
कोई भी यहां से रजिस्ट्रेशन करें Click Here
यह जानकारी आप सभी को कैसा लगा कमेंट बॉक्स में बताना ना भूले
>> या फिर नीचे दी गई वीडियो द्वारा समझ सकती है
अगर आप CSC Service, सरकारी योजना, मोबाइल कंप्यूटर इंटरनेट के बारे में ढेर सारी जानकारी लेना चाहते तो आप मेरे इस ब्लॉग पर नजर रख सकते हो
How to make Birth certificate if child is mire than 21 days.