CSC Id Kaise Le | CSC Kya Hai
CSC KYA HAI | CSC ID KAISE LE | CSC REGISTRATION KAISE KARE | KYA FAIDA HAI EK CSC SANCHALK KO | KYA DOCUMENT LAGEGA | CSC SE KITNA INCOME HO SAKTA HAI | CSC ME KYA KYA SERVICE HAI | CSC KA CONTACT NUMBER KYA HAI
CSC ID Kaise Le सीएससी ID Password लेने के सम्पूर्ण जानकारी सिर्फ 15 से 30 दिन में आपको CSC id Password मिलेगा इस लेख में आपको पूरी जानकारी मिलेंगे जैसे CSC Kya Hai, CSC ID Kaise Le, CSC Me Kya Kya Service Hai, वैसे का CSC मतलब Common Service Center जिसे हिंदी में सामान्य सेवा केंद्र (जान सेवा केंद्र ) के नाम से जाना जाता है आपसे अनुरोध है कि इस पोस्ट को अंत तक बहुत ध्यान से पढ़ें। और निचे बताए गए प्रक्रिया में ध्यान दे
CSC Kya Hai
हमारे देश भर में कई ऐसे लोग हैं जो स्वयं विभिन्न सरकारी योजनाओं के लिए आवेदन नहीं कर पा रहे हैं। उन सभी लोगों के लिए सरकार ने CSC डिजिटल सेवा केंद्र की शुरुआत की है।
सामान्य सेवा केंद्र Common Service Centre (CSC) डिजिटल इंडिया प्रोग्राम के महत्वपूर्ण प्रचारक में से एक हैं। वे देश के ग्रामीण और दूरदराज के क्षेत्रों में नागरिकों को विभिन्न ई-गवर्नेंस और व्यावसायिक सेवाओं के वितरण के लिए पहुंच बिंदु हैं।
यह एक भारत का सबसे बड़ा नेटवर्क है जो भारत देश के कोने कोने तक सरकारी गैर सरकारी सेवा का लाभ ग्रामीण और सेहरी क्षेत्रीय नागरिकों तक पोहचता है| जिससे सरकार की डिजिटल रूप में कोई भी सुविधा नागरिकों को आसानी से मिलता है Common Service Centre (CSC) के मधियम से आनेको प्रमाण के लिए आवेदन कर सकते है | जिसका लिस्ट निचे दी गई है
Related Post
Fino Bank BC Agent id Kaise Le 2021
New Morpho Setup for Ayushman Bharat 2021
KYA FAIDA HAI Ek CSC SANCHALK KO
Common Service Centre (CSC) एक CSC संचालक के अनेक फाईदे है CSC में लगभग 400 सर्विस है, और उन सभी सर्विस में CSC संचालक को कुछ ना कुछ कमीशन दिया जाता है | जिसमे सरकारी गैर सरकारी सेवा उपलब्ध होता है | सभी सेवाओ का नाम लेना मुस्किल है | जैसे PAN CARD, AADHAR CARD, PASSPORT, RATION CARD, CAST CERTIFICATE INCOME CERTIFICATE, NIVASH CERTIFICATE, AYUSHMAN CARD, BANKING SEVA, सरकारी EXAM की त्यारी, और भी ढेर सारी सेवा है
CSC SE KITNA INCOME HO SAKTA HAI
एक CSC संचालक अगर सही तरीके से काम करे और अपने गावं मोहल्ले में जादा सेवा उपलब्ध कराये तो महीने के 15 से 20 हज़ार आसानी से इनकम कर सकते है | हो सकता है इस्से भी जादा इनकम हो जाए
KYA DOCUMENT LAGEGA CSC ID KE LIYE
CSC ID PASSWORD कोई भी ले सकता है सिर्फ भारतीय होना चाहिए भारत का सबसे बड़ा DIGITAL SEVA प्लैटफार्म है DOCUMENT लिस्ट निचे दिए गये है
1, Telecentre Entrepreneur Course (TEC) का सर्टिफिकेट ( TEC Certificate कैसे मिलेगा आपको लास्ट में बताया गया है )
2, आधार कार्ड
3, पैन कार्ड
4, किसी भी बैंक का पासबुक/ या कैंसिल चेक
5, एक Email id
6, एक Mobile Number
7, एक पासपोर्ट साइज़ फोटो
Telecentre Entrepreneur Course (TEC Registration Kaise kare | TEC Pass Kaise kare निचे विडियो देखे )
CSC Registration Kaise Kare | CSC Id Kaise Le
उप्पर दिए गए सभी डाक्यूमेंट्स आपके पास है तो सुरु करते है CSC REGISTRATION
1, CSC Registration ऑफिसियल साईट में विजिट करे Click Here
2, पहला बॉक्स में CSC VLE select करे
3, दूसरा बॉक्स में Telecentre Entrepreneur Course (TEC Certificate नंबर डाले )
4, फिर अपना मोबाइल नंबर डाले
5, अब Captcha डाले और Submit में Click करे
1, मोबाइल नंबर में OTP भेजा जाता है OTP डाले और वेरीफाई करे
2 , फिर एक नया Email id डाले जो पहले कभी CSC के वेबसाइट में रजिस्टर ना हो | अब Submit में Click करे
3, अब फिर से Email id में एक OTP मिलेगा Email OTP डाले और Captcha डाले Submit में Click करे
1, अब आपका Email id और Mobile number Autofill करेगा
2, आधार नंबर डाले
3, अपना Gender select करे महिला पुरुष (Male, Female)
4, जन्म तिथि भरा हुवा रहेगा
5, अपना राज्य और जिला select करे
6, Rural या Urban select करे ( यानि गावं से हो तो Rural, और सहर से हो तो Urban)
7, Authentication Type Select करे – OTP
8, Captcha डाले और Submit में Click करे
1, आधार authentication page, सबसे ऊपर दिए गए बॉक्स में टिक करे
2, अब SMS बॉक्स में टिक करे
3, Generate OTP में Click करे
4, Register Mobile Number में OTP भेजा जाता है | जो आधार कार्ड में लिंक है
5, Verify बॉक्स OTP डाले फिर Validate OTP में Click करे
1, Email id और मोबाइल नंबर साथ में TEC नंबर भरा हुवा रहेगा
2, 10kb के अन्दर अपना Photo- अपलोड करना है
KIOSK विवरण
A) KIOSK नाम दर्ज करें यानि खुद का नाम। याद रखना, पैन कार्ड से नाम मैच होना चाहिए
B) KIOSK पता दर्ज करें
C) ब्लाक / पर्खंड का चयन करें।
D) पंचायत चयन करें। (ग्रामीण के मामले में)
E) गांव / शहर / शहर का चयन करें।
F) वार्ड का चयन करें (शहरी के मामले में)
G) पिनकोड दर्ज करें।
H) पुलिस स्टेशन दर्ज करें।
I) मानचित्र पर बिंदु पर क्लिक करें और अक्षांश और देशांतर का चयन करें ( अपना latitude and longitude चयन करें)
पैन का विवरण
A) पैन टाइप चुनें। व्यक्तिगत या कंपनी
B) व्यक्तिगत या कंपनी पैन नंबर दर्ज करें।
C) सत्यापित Verify करें क्लिक करें
बैंकिंग विवरण
A) खाता धारक का नाम दर्ज करें
B) IFSC कोड दर्ज करें।
C) शाखा का नाम दर्ज करें।
D) शाखा संपर्क नंबर दर्ज करें। ( नही है तो पासबुक में चेक करे मिल जायेगा या Googel में search करे )
E) खाता संख्या दर्ज करें।
A) 10 से 80 केबी के बीच रद्द करें चेक या पासबुक फोटो अपलोड करें
B) 10 से 80 केबी के बीच केवाईसी दस्तावेज़ फोटो अपलोड करें। आधार कार्ड अपलोड कर सकते है
C) क्लिक करें और फॉर्म सबमिट करें
A) आपका आवेदन सफलतापूर्वक जमा हो गया है- अब प्रिंट आउट ले लें या PDF डाउनलोड कर ले
B) प्रिंट किए गए फॉर्म में आपको एक आवेदन संख्या मिलेगी | उसी आवेदन संख्या से आप अपना स्टेटस चेक कर सकते है
CSC Id Kaise Le ये है एक सही और कम्पलीट जानकारी, CSC Registration पूरा करने के लग भाग 15 से 30 दिन बाद आपके रजिस्टर Email id में CSC का id password मिलेगा | निचे कुछ महत्वपूर्ण लिंक और विडियो मिलेगा आप एक बार जरुर चेक करे
CSC ME KYA KYA SERVICE HAI
A) आयुष्मान भारत योजना
B) पीएम किसान
C) PMGDISHA – लिंक- https://www.pmgdisha.in/
D) उड़ान टिकट
E) आधार केंद्र पंजीकरण
F) रेलवे टिकट बुकिंग
G) एचडीएफसी बैंक BC Point
H) आईसीआईसीआई बैंक BC Point
I) एक्सिस बैंक BC Point
J) टीवीएस लोन
K) सीएससी अकादमी
L) जीएसटी फाइल
M) पैन कार्ड
N) इंश्योरेंस
और भी ढेर सारी सेवा है, और भी सर्विस का लिस्ट देखने के लिए यहाँ Click करे
CSC ME PAHLIBAR LOGIN KAISE KARE 👇👇👇
CSC ME KAISE KAM KARE 👇👇👇
CSC KA CONTACT NUMBER KYA HAI
Helpline: 1800 121 3468
E-Mail: support@csc.gov.in / helpdesk@csc.gov.in
यहाँ पर आपको एक चीज बता दे भारत के सभी राज्य में कम से कम 2 डिस्ट्रिक्ट manager होता है आप वह से भी contact कर सकते है किसी तरह के हेल्प के लिए
महत्वपूर्ण लिंक / important links
TEC Registration Link Click Here
CSC Registration Link Click Here
CSC Registration Status Check Click Here
CSC Digital Seva Login Click Here
CSC All District Manager Contact Click Here
उम्मीद करते है CSC Id Kaise Le पूरी जानकारी मिल गया होगा | अगर पोस्ट आच्छा लगे तो एक छोटा सा कमेंट करे | धन्यवाद
7 thoughts on “CSC Id Kaise Le Just 20 Days Very Simple”