CSC vle IRCTC ID activation all problem solved | IRCTC agent कोई भी प्रॉब्लम हो चुटकियों में ख़त्म करें

4/5 - (1 vote)

CSC vle  IRCTC ID activation all problem solved | IRCTC agent कोई भी प्रॉब्लम हो चुटकियों में ख़त्म करें

CSC vle  IRCTC  ID activation all problem solved


हेलो दोस्तो आज मैं आप सभी को बताऊंगा अगर आप एक VLE हो और सीएससी से आपने IRCTC एजेंट के लिए रजिस्ट्रेशन किए थे
और आपका ID पासवर्ड अभी तक नहीं मिला या फिर आपका ID पासवर्ड मिल गया लेकिन एक्टिवेशन कोड नहीं मिला
आप अपने ID को एक्टिवेट नहीं कर पा रहे हो तो इन सभी समस्या को एक चुटकी में खत्म कर दोगे अगर आप यह Fllow करते हो तो

तो इन बातों पर आपको ध्यान देना है

मैं आप सभी को दो तरीके बताऊंगा जो आप अपने ID को 24 घंटे के अंदर एक्टिवेट करवा सकते हो
और अगर आपका ID पासवर्ड नहीं 

मिला है अभी तक तो आप अपना ID पासवर्ड 48 घंटे के अंदर मंगवा सकते हो तो दोनों तरीके आपको नीचे बताया गया है

पहला तरीका

Dear Sir
My Activate Code not Receive
Pls Resend My IRCTC Activate Code

My Details
CSC ID ……………………
IRCTC REG Mobile No, ……………………
IRCTC User ID, …………………….
And Send Mail id,  baby.rai@csc.gov.in

अगर आपको अभी तक यूजर ID नहीं मिला है तो IRCTC User ID  के जगह में आप अपना ईमेल ID दे दें वही ईमेल ID जो आप
IRCTC में रजिस्ट्रेशन करते वक्त दिए थे

दूसरा तरीका

अगर आपने csc से IRCTC एजेंट बनने के लिए रजिस्ट्रेशन किए थे और आपका कोई भी प्रॉब्लम हो रहा है चाहे वह एक्टिवेशन का प्रॉब्लम
हो या ID पासवर्ड का प्रॉब्लम हो तो आप इस दोनों नंबर पर डायरेक्ट कॉल कर सकते हो और जिस तरह बताया गया है
आपका ID डायरेक्ट एक्टिवेशन कर दिया जाएगा तो यह ज्यादा झंझट नहीं है आप कॉल कर के देख लो नंबर आपको नीचे मिल जाएगा

Miss Baby rai – 011-49754948
Miss Esha sethi – 011-49754947
आप चाहो तो नीचे दी गई  वीडियो पर Live देख सकते हो


अगर आप सभी को जानकारी अच्छा लगा तो कमेंट बॉक्स में जरुर बताइए और भी इसी तरह के मोबाइल कंप्यूटर इंटरनेट सरकारी जॉब
एग्जाम रिजल्ट सीएससी के बारे में  जानकारी चाहिए तो आप मेरे पेज को फॉलो कर सकते हो आप अपना ईमेल ID डालें और सबमिट मैं
क्लिक कर दे
Share if You Like The Post

4 thoughts on “CSC vle IRCTC ID activation all problem solved | IRCTC agent कोई भी प्रॉब्लम हो चुटकियों में ख़त्म करें”

  1. sir meri agent id to mil gai hai lekin registration karte time jo mail id enter kya tha vo galat ho gai jis karan mujhe agent id ko activate karen ke link nahi mil rahi hai kya karun

    Reply

Leave a Comment