E Voter Card Download अब सभी अपना Voter Card Download कर सकता अपने मोबाइल या डेस्टोप से, राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल में ये सेवा चालू कर दिया गया है, साथ में अपने वोटर कार्ड का KYC भी कर सकते है| यहाँ पर आपको कम्पलीट जानकारी मिलेगा| अपने E Voter Card Download कैसे करे मोबाइल नंबर लिंक नही है तो लिंक कैसे करे निचे दिए गए जानकारी पढ़े | या फिर विडियो देखे
e – EPIC क्या है ?
यह e – EPIC पोर्टेबल डॉक्यूमेंट फॉर्मेट ( PDF ) मे उपलब्ध करवाया जाएगा , जिसे मोबाइल या कंप्यूटर के माध्यम से डाउनलोड कर प्रिंट निकला जा सकता है । मतदाता PDF file को अपने मोबाइल में संग्रहित कर सकता है , Digi Locker पर अपलोड कर सकता है या प्रिंट कर लेमिनेट भी कर सकता है । यह नए पंजीकृत मतदाता को जारी किये जा रहे PVC EPIC के अलावा एक अतिरिक्त सुविधा है ।
इसमें नागरिकों को फायदा
e – EPIC मतदाता पहचान पत्र को डिजिटल फॉर्मेट में प्राप्त करने का एक वैकल्पिक एवं त्वरित विकल्प है मतदाता पहचान के लिए दस्तावेज के प्रमाण के रूप में समान रूप से मान्य है मतदाता इसे अपनी सुविधानुसार प्रिंट कर सकते है और मतदान के दौरान इसे प्रमाण के रूप उपयोग कर सकते है
e – EPIC के लिए कौन योग्य है ?
वे सभी मतदाता जिनके पास वैध मतदाता पहचान पत्र है और वर्तमान मे मतदाता सूची मे पंजीकृत है । प्रथम चरण – 25th to 31st जनवरी 2021 : सभी नये मतदाता जिनका पंजीकरण विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण – 2021 के दौरान हुआ है । द्वितीय चरण – 1st फरवरी 2021 से सभी आम मतदाता के लिए उपलब्ध रहेगा ।
अतिरिक्त सुविधा.
QR कोड के साथ क्रं संख्या , भाग संख्या , मतदान की दिनांक , आदि • जिन राज्यों में मतदान होने जा रहा है , उनमें अतिरिक्त सुविधाएं जैसे मतदान दिनाक , समय और वोटर स्लिप की सुविधा उपलब्ध होगी |
eEPIC को सुरक्षित रखने के विकल्प मोबाइल या डेस्कटॉप में डाउनलोड करने योग्य ( Download on mobile/desktop) मोबाइल में डिजिटल रूप संग्रहित कर सकते ( ( Digitally stored on mobile ) स्वयं मुद्रित करने योग्य ( ( Self printable ) सुरक्षित: QR कोड के साथ फोटो और जनसांख्यिकी सूचना ( Secure: QR code with image and demographics )
डाउनलोड किस प्रकार करें?
नागरिक e – EPIC निम्न माध्यमों से डाउनलोड कर सकते है : • Voter Helpline Mobile app ( Android / iOS ) • https://voterportal.eci.gov.in/ • https://nvsp.in/
e – EPIC download steps
- Register / Login on Voter portal Click Here
- Enter EPIC Number or Form Reference Number
- Verify the OTP sent on the registered mobile
- Download e – EPIC
KYC Process?
- KYC Mobile number not registered with Eroll (KYC Required)
- Click on KYC link to complete the KYC
- Pass the face liveness verification
- Update your mobile number to complete KYC
प्रक्रिया • समस्त नये पंजीकृत मतदाता जिनका मोबाइल नं . यूनिक है , उनको यह डिजिटल मतदाता कार्ड PVC EPIC के अलावा अतिरिक्त दिया जायेगा । • मौजूदा मतदाता जिनका मोबाइल नं . यूनिक है वे खुद को प्रमाणित कर इसे डाउनलोड कर सकते है । जिन मतदाताओं का मोबाईल नं . पंजीकृत नहीं है उन्हें पहले फेसिअल रिकग्निशन ( facial recognition KYC ) की प्रक्रिया द्वारा खुद का KYC करवाना होगा तथा अपना मोबाइल नं . दर्ज कर स्वयं को प्रमाणित कर कार्ड डाउनलोड करना होगा ।
E Voter Card Download, Start Date
जारी करने की दिनांक 25 जनवरी 2021- all state • लक्ष्य : 10 करोड़ पंजीकृत मतदाता • सभी 10,51,714 मतदान केन्द्रों पर समारोह आयोजन किया जायेगा | • हर मतदान केंद्र से कम से कम 5 मतदाताओं को डिजिटल आई डी डाउनलोड करने हेतु प्रोत्साहित करना । • 45 लाख मतदाता जिनका मोबाइल नं . यूनिक है उन्हें SMS के माध्यम से इसे डाउनलोड करने हेतु सूचित किया जायेगा । • Epicometer ( कुल डाउनलोड ) : यह ECI की वेबसाइट पर लाइव रहेगा ।
Important Links / महत्वपूर्ण लिंक
E Voter Card Download Link Click Here
Voter Card New Official Website Click Here
Voter Card Android Mobile App Click Here
Voter Card IOS Mobile App Click Here
Voter Card Search Official Website Click Here
उम्मीद करते है ये जानकारी आप सभी को पसंद आया होगा |