Fino Bank BC Agent id Kaise Le New 2022

4/5 - (2 votes)

फिनो पेमेंट्स बैंक का CSP कैसे ले इस पोस्ट में आपको कम्पलीट जानकारी मिलेगा सिर्फ 2 दिन में आप Fino Bank BC Agent id Kaise Le सकते है , क्या डाक्यूमेंट्स लगता है, Fino Payment Bank में क्या क्या सर्विस है, कितना खर्चा होता है Fino Payment Bank BC Agent id के लिए कैसे काम करे Fino Payment Bank में सभी जानकारी विस्तार से समझे Fino Bank BC Agent id Kaise Le 2022

Shortcut Article Point

पहले जानते है Fino Payment Bank के कुछ खास बाते

अगर आप Fino Bank BC Agent id लेते है तो महीने के 10000 से 30000 तक कमाई कर सकते है हो सकता है इसे भी जादा Fino Payment Bank आपको कई तरह के सर्विस देता है जैसे, Saving account Our Current account खोल सकते है Cash Withdrawal, Cash Deposit, Balance Enquiry, Bill Payment, Money Transfer ये सारी सुविधा अपने गाँव सहर में उपलब्ध कर सकते है, और सभी सर्विस में आपको कमीशन दिया जाता है, Fino Bank BC Agent id Kaise Le इसके बारे में सभी जानकारी और सही जानकारी यहाँ पर मिल जायेगा

Fino Bank BC Agent id Kaise Le

Fino Payment Bank FAQ? / फिनो पेमेन बैंक के कुछ सवालों का जवाब

अगर मैं फिनो मर्चेंट बन जाता हूं तो मैं अपने ग्राहकों को कौन सी सेवाएं दे सकता हूं?

  • Account Opening, Saving account Our Current account
  • Cash Withdrawal
  • Cash Deposit
  • Mini Statement
  • Balance Enquiry
  • Domestic Money
  • Transfer
  • Bill Payment
  • Recharge
  • Travel Booking

Fino Payment Bank BC id Benifit? / फिनो मर्चेंट बनने के क्या फायदे हैं?

  • प्रत्येक लेनदेन के लिए, BC Agent को तुरंत कमीशन प्राप्त होगा
  • सभी लेन-देन की पूरी लिस्ट देख सकते है और अपनी कमाई का मिलान कर सकते है
  • अपने ग्राहकों के लेन-देन का वास्तविक समय में रसीदें उत्पन्न करें
  • मोबाइल ऐप, कंप्यूटर और लैपटॉप के माध्यम से सभी गतिविधियां देख सकते है
  • आसान और परेशानी मुक्त प्रक्रिया
  • Fino BC Point Apply link Click Here

क्या फिनो बैंक को आरबीआई ने मंजूरी दी है?

  • जी हाँ फिनो पेमेंट्स बैंक को आरबीआई की मंजूरी दी गई है, बैंक के एमडी और सीईओ | ऋषि गुप्ता, Fino Payment Bank

क्या होगा यदि मेरा Fino Bank BC Agent id से लेनदेन करते समय पैसा फस जाए तो?

  • किसी भी विफल लेनदेन के लिए, Fino Payment Bank आपके पैसे आपके खाते में वापस कर देगा



सहायता के मामले में, किससे संपर्क करें?

  • Fino Payment Bank BC Agent के लिए किसी भी सहायता के लिए, हमारे कस्टमर केयर से को care@finopaytech.com पर मेल करें
  • या फिर Call कर सकते है

यदि मैं अपना Fino Payment Bank BC Agent id लॉगिन पासवर्ड भूल गया तो क्या होगा?

  • आप पासवर्ड भूल जाने पर OTP और Biometric के मदत से तुरंत अपना पासवर्ड रीसेट कर सकते हैं।

क्या ग्राहक के आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक होना जरुरी है ?

  • हाँ जरुरी है, लेकिन लिंक ना होने पर भी Account खोला जा सकता है, Video KYC के जरिये

क्या Fino Paymen Bank ग्राहक को Debit Card, ATM Card, मिलेगा

  • जी हाँ Fino Payment Bank BC Agent अपने ग्राहक को तुरंत Debit Card, ATM Card दे सकते है,

क्या Fino Paymen Bank ग्राहक को पासबुक मिलेगा?

  • Fino Payment Bank ग्राहक को पासबुक भी तुरत दे सकते है,

Fino Payment Bank BC Agent को Debit Card, ATM Card पासबुक कंहा कैसे मिलेगा

  • एक Fino Payment Bank BC Agent को ये सभी सुविधा मिलता है, Debit Card, ATM Card पासबुक अपने सेण्टर में स्टॉक रख सकते है, ताकि कोई भी ग्राहक अगर Fino Payment Bank में अकाउंट खुलवाए तो उसे तुरंत ये सुविधा दे सकते हो, Debit Card आप तुरंत Activet भी कर सकते है



Fino Payment Bank Mandatory Documents for Video KYC? / विडियो केवाईसी के लिए अनिवार्य दस्तावेज क्या हैं?

  • PAN No Aadhaar No. with mobile No. registered in Aadhaar KYC

Fino Payment Bank BC Agent Apply Eligibility:

  • Fino Payment Bank BC Agent के लिए कम से कम 18 साल उम्र होनी चाहिए
  • Fino Payment Bank BC Agent id के लिए आपके पास आप एक (Shop) दुकान होनी चाहिए
  • एक लैपटॉप या मोबाइल होना चाहिए
  • One Finger Print Machin ( Morpho Ya Mantra) एक फिंगर प्रिंट डिवाइस होनी चाहिए

Fino Payment Bank BC Agent Documents Requirement

  • Aadhar Card, Driving Licence, Voter Card, (इन तीनो में से कोई दो डॉक्यूमेंट होना चाहिए)
  • Pan Card
  • एक पासपोर्ट साइज़ फोटो (न्यू / New)
  • माता, पिता का नाम
  • Email id, Mobile Number

Fino Bank BC Agent id Kaise Le?

Fino Payment Bank के किसी भी Distributor से आप Fino Bank BC Agent id ले सकते है, आप हमें Contact कर सकते है या फिर निचे दी गई फॉर्म भरे Fino Payment Bank का हम खुद एक Distributor है और पुरे भारत में 437 Fino Bank BC Agent id हम दे चुके है, Distributor Certificate, contact number, Apply Link सभी डिटेल्स निचे दिया गया है,

कितने दिन में मिलेगा Fino Bank BC Agent id

आप अगर दिए गए फॉर्म भरते है और पेमेंट कर देते है, तो 2 दिन में आपका Fino Payment Bank का BC id Activet हो जायेगा, मन में कुछ सवाल है तो WhatSapp Number में पूछ सकते है

क्या Fino Bank BC Agent को ट्रेंनिग मिलेगा

जी हाँ Fino Payment Bank के तरफ से सभी BC Agent ट्रेंनिग दिया जायेगा विडियो के मधियम से | जरुरत पड़े तो Anydesk से भी हेल्प किया जाता है

Fino ATM Card And Passbook Order Kaise Kare

प्रिय फिनो बंधु,

अपने ID/पोर्टल मे एकाउंट ओपनिंग सेवा को सक्रिय करने के लिए अपने पंजीकृत मोबाइल से लिखें CASAY और इसे 7836878368 पर भेज दें।

या फिर अपने ID के प्रोफाइल सेक्शन में जाकर Judicial Verification ऑप्शन का चुनाव कर आगे की प्रक्रिया को पूरा करें।

और खाता खोलेने के लिए अकाउंट किट(Welcome KIT & Debit card KIT) ऑर्डर करने के लिये SMS करें

(Saving Account KIT)

20 saving account KIT के लिए लिखें COMBO और इसे भेज दें 7836878368

10 saving account KIT के लिए लिखें MINICOMBO और इसे भेज दें 7836878368

(Current Account KIT)

20 Current account KIT के लिए लिखें COMBOCA और इसे भेज दें 7836878368

10 current account KIT के लिए लिखें MINICOMBOCA और इसे भेज दें 7836878368

Note – आपके वॉलेट अकाउंट से 20 अकाउंट किट के लिए 700 और 10 अकाउंट किट के लिए 350 रुपए की राशि काटी जायेगी जो की आपके अकाउंट खोलने के 7 दिनो के अंदर आपके वॉलेट अकाउंट मे स्वत: refund कर दी जायेगी और खाता खोलने का कमीशन आपको अलग से मिलेंगे ।

(Fino Passbook Order)

20 पासबुक के लिए लिखें PB20  और इसे भेज दें SMS 7836878368

10 पासबुक के लिए लिखें PB10  और इसे भेज दें SMS 7836878368

50 पासबुक के लिए लिखें PB50  और इसे भेज दें SMS 7836878368

Note – आपके वॉलेट से प्रतियेक पासबुक के लिए 20 रुपिया काट लिया जायेगा

Fino Bank BC Agent Appy Contact Distributor Agent 9430179399

धन्यवाद
फिनो

Fino BC Point Apply Link Click Here

Fino Bank Micro ATM Order Link Click Here

Fino Payment Bank Distributor Certificate

Fino Bank BC Agent id Kaise Le

Fino Payment Bank BC Agent Commission List

Fino Bank BC Agent id Kaise Le
Fino Bank BC Agent id Kaise Le
Fino Bank Product ListFino Payment Bank cash collection Commission?
L&T finance service50%
Swatantra Micro Finance50%
Hero Fincorp50%
Shriram Finance20%
Ola Cab50%
Bajaj Finance50%
Mahindra Microfinance50%
Reliance Retail Limited25%
Cash Collection Of Store50%

महत्वपूर्ण लिंक

महत्वपूर्ण लिंक Name

Details

Click Here
Fino Bank BC Agent AppyThrough, Distributor Click Here
Fino Bank BC Login LinkFino CSP, BC, LoginClick Here
Fino Bank BC Agent OfferDMT, AEPS, CASA OfferClick Here / Click Here / Click Here
Fino Bank Contact NumberOfficial- 022 6868 1414Distributor Whatsapp, 9430179399
Fino Bank Official websiteMore informationClick Here

Fino Payment Bank Distributor Contact Details
Fino Bank BC Agent id Kaise Le

Fino Payment Bank New Commission List 2021

Fino Bank BC Agent id Kaise Le

 

Fino Payment Bank BC Training Video

CSC Micro ATM 2021

CSC VLE Certificate 5 Top Certificate

Fino Payment Bank keyword

Fino Payment Bank CSP Registration | Fino BC Point Apply Online 2021 | फिनो पेमेंट्स बैंक रजिस्ट्रैशन ऑनलाइन | fino payment bank distributor list | fino bc registration – Fino Merchant Registration | Fino Payment Bank BC Agent Commission List

Share if You Like The Post

12 thoughts on “Fino Bank BC Agent id Kaise Le New 2022”

Leave a Comment