Kaise Check Kare Csc id band hai ya Chalu

4.5/5 - (2 votes)

Kaise Check Kare Csc id band hai ya Chalu

check csc id status
check csc id status

हेलो दोस्तो आज मैं आप सभी को बताने वाला हूं अगर आप एक CSC VLE  हो तो आप सभी को पता होगा कल से
लगभग बहुत सारा CSC id ब्लॉक कर दिया है मतलब बंद कर दिया गया है | अचानक इतना सारे id बंद करने के चलते
जो भेजी CSC में अच्छी ढंग से काम भी कर रहा था अच्छा ट्रांजैक्शन कर रहा था उसका भी id ओपन नहीं हो रहा है |
तो आप यहां जानेंगे कि आपका id क्या सच में बंद कर दिया गया है, ब्लॉक कर दिया गया है आप अपने PC या लैपटॉप
से आराम से चेक कर सकते हो कि आपका ID बंद तो नहीं हो गया है |

और साथ में यह भी बताने वाला हूं कि भविष्य में आप का CSC ID बंद ना हो उसके लिए आपको क्या-क्या करना चाहिए
जो आप को इन सारी बातों में ध्यान रखना चाहिए अगर आपको अपना CSC ID प्यारी है या फिर बचा के रखना है तो |
जो बताने वाले हैं उसे ध्यान रखें गा |


CSC ID चालू है या बंद है कैसे चेक करें

सबसे पहले आपको नीचे दिए गए लिंक में क्लिक करना है , फिर उसके बाद अपना सीएससी आईडी डालना है फिर कैप्चा
कोड डालकर सबमिट में क्लिक करना है | अगर आप का आईडी बंदकर दिया है तो कुछ इस तरह का लिख कर आएगा |
Your CSC ID was non functional during the last 6 months i.e there were no transactions done by
you on the Digital Seva portal. Therefore it has been permanently deactivated in the CSC network.
CSC ID: 165655XXXXXX (aap ka State)
CSC ID Status Check Link Click Here


अब बात करते हैं आखिर CSC id बंद क्यों कर देता है
CSC गवर्नमेंट सर्विस इंडिया लिमिटेड की तरफ से जो भी CSC VLE अपने डिजिटल सेवा के पोर्टल से ट्रांजैक्शन नहीं करता है
साथ मेंCSC के तरफ से जो सर्विस यूज करने के लिए बोला जाता है उस सर्विस को यूज़ नहीं करता है तब जाकर आपका से
CSC id बंद कर देता है | साफ-साफ बोले तो आपको अपने डिजिटल सेवा पोर्टल से महीने में कम से कम 10 15 ट्रांजैक्शन
करना होगा चाहे कितना भी बड़ा और छोटा अमाउंट हो | और सबसे इंपोर्टेंट बात आपको Digipay भी चलाना पड़ेगा
digipay यूज करना पड़ेगा

Not : आपको इसी तरह की और भी जानकारी चाहिए तो आप मेरे इसी Blog में नजर रख सकते हो | धन्यवाद्

Share if You Like The Post

6 thoughts on “Kaise Check Kare Csc id band hai ya Chalu”

  1. Your account has been suspended because the Bank account holder name on our records is different from the VLE name & KIOSK name associated to your CSC ID. Please check back later on Digital Seva Portal further updates.

    sir meri id par yeh show ho raha hai kaise chalu hogi sir plz help as sir plz

    Reply
  2. mohd rashid my name is mohd rahish khokhar i have same problem face plz my whatsapp number is 6350696621 when your problem slove plz help bro. i'm form rajasthan

    Reply
  3. Your account has been suspended because the Bank account holder name on our records is different from the VLE name & KIOSK name associated to your CSC ID. Please check back later on Digital Seva Portal further updates.

    Reply
  4. Hi sir mera bhi CSC ID login nahi ho Raha hai.id or password enter kartehi error aarha hai ki incorrect username or password. Forget password option me not valid email id dukha Raha hai Kay AAP Mera CSC id status check kar sakte ho mera CSC id 625146540018 hai please sir check mu id

    Reply

Leave a Comment