Kya Hai One Nation One Ration Card Yojana

Rate this post

Kya Hai One Nation One Ration Card Yojana | one nation one ration card scheme details 2019

Kya Hai One Nation One Ration Card Yojana
Kya Hai One Nation One Ration Card Yojana

पुरे भारत में जल्द ही राशन कार्ड बदल दिया जायेगा  , एक देश, एक राशन कार्ड, (One Nation-One Ration Card) योजना को लागू करने जा रही है । केंद्रीय खाद्य मंत्री Ramvilas Paswan ने 27 जून 2019 को इस योजना के बारे में  जानकारी देते हुए बोला की सभी पुराने राशन कार्डो को जमा करवा कर नये कार्ड जारी करेगा।


आइये जानते है की आखिर क्या है ये (One Nation-One Ration Card) योजना 

  • अब देश के राशनकार्ड उपभोक्ताओं को सहूलियत देने और भ्रष्टाचार को ख़त्म करने के लिए (One Nation-One Ration Card) योजना” शुरु करने का केंद्र सरकार ने फैसला लिया है

  • फ़िलहाल अभी के सभी राशन कार्ड में आधार लिंक हो चूका है 

  • अभी के राशन कार्ड और आने वाले राशन कार्ड (One Nation-One Ration Card) में जादा फर्क देखने को नही मिलगा 

  • एक देश, एक राशन कार्ड (One Nation-One Ration Card) में सिर्फ अंतर ये रहेगा की आप भारत के किसी भी कोणे में अपना राशन ले सकते हो | जैसे की आप बिहार के हो लेकिन बंगाल काम करने गए हो तो आप वहा भी अपना (One Nation-One Ration Card) से राशन ले सकते हो

  • या फिर एसा भी हो सकता है की राशन के बदले आपको राशन के हिसाब से पैसा दे दिया जायेगा |

Kya Hai One Nation One Ration Card Yojana

योजना के Important Point 

  • केंद्रीय खाद्य मंत्री Ramvilas Paswan ( रामविलास पासवान ) ने इस नई योजना की जानकारी देते हुए कहा की देश के तक़रीबन 81 करोड़ राशनकार्ड धारको को इस योजना का लाभ मिलेगा ।

  • One Nation-One Ration Card योजना से भ्रष्टाचार को ख़तम करने का मदद मिलेगी ।

  • एक दुकान के मालिक ( डीलर ) पर निर्भरत करने की अवास्कता नही पड़ेगी , अपने हक का राशन देश के किसी भी कोने में कही से भी प्राप्त कर सकेंगे। 

  • इस योजना का सबसे ज्यादा लाभ ऐसे  मजदूरों को मिलेगा जो मजदूरी की तलाश में एक राज्य से किसी दुसरे राज्यों में जाते है |

  • आप किसी भी दुसरे राज्य में जाकर बस जाते हो तो , कोई जरुरत नही है नया राशन कार्ड बनवाने का One Nation-One Ration Card है ना 
  • सभी राज्यों को Ration दुकानों में point of sale (PoS) मशीनों लगाया जायेगा 
  • One Nation-One Ration Card ये योजना 2020 तक सभी राज्य में चालू हो जाएगा | 
  • Kya Hai One Nation One Ration Card Yojana

Share if You Like The Post

Leave a Comment