PAN card reprint kaise kare / Online Pan CArd Download 2020
अपना पैन कार्ड डाउनलोड करना सीखे | PAN यानि permanent account number का एक विशाल विशिष्ट कोड है जिससे भारत में राशि लेनदेन ( आदान -प्रदान ) करने हरेक को जारी किया जाता है | चाहे वह नागरिक हो या संगठन , टैक्स भरने वाले सभी भारतीय के पैन कार्ड आवश्यक है | सभी नागरिक NSDL वेबसाइट और पैन कार्ड के UTIITSL से पोर्टल के सहायता से पैन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है | पैन की पेपर कॉपी फॉर्म 49A पर लिखित ठिकाने पर दर्ज है | आवेदन के पश्चात 45 दिनों के भीतर डाक घर में और ईमेल id में प्राप्त होता है |
ई – पैन क्या है ? PAN card Reprint
पैन कार्ड आपकी जिंदगी का एक महत्वपूर्ण दस्तावेज होता है |जोकि कोई प्रकार की ट्रांजेकशन में पैन कार्ड की उपयोग होता है | इसे डिजिटल इंडिया में पहला मुद्दा दिया है और यह सभी क्षेत्र में इस्तेमान होता है जिसमे कार्ड धारक की जानकरी उपलब्ध रहता है | इनका प्रयोग उन सभी दस्तावेज को ई – वेरिफिकेशन के लिए किया जा सकता है |
यहाँ पर आपको क्या जानकारी मिलेगा ?
NSDL, Pan Card Download Kaise Kare
UTI, Pan Card Download Kaise Kare
NSDL, UTI, Pan Card Status Check Kaise Kare
ई-पैन ऑनलाइन डाउनलोड करने की प्रक्रिया –
आवेदक ने अतीत में NSDL और UTI पोर्टल के द्वारा पैन कार्ड के लिए अप्लाई किया था तो वें अपना ई-पैन NSDL और UTI से डाउनलोड करना चाहते है तो NSDL और UTI पोर्टल के सहायता से PAN card Reprint के लिए कुछ स्टेप फॉलो करना पड़ेगा |उन्हें अपने नया ई- पैन कार्ड निशुल्क डाउनलोड कर सकता है | लेकिन utiitsl प्रत्येक डाउनलोड में कुछ पैसा टैक्स के रूप ले सकता है | इस के लिए ऑनलाइन भुगतान किया जा सकता है और आवेदक जब चाहे अपना ई-पैन डाउनलोड कर सकता है |
NSDL पोर्टल से ई-पैन कैसे डाउनलोड करें ?
NSDL पोर्टल के सहायता से ई पैन कार्ड डाउनलोड करने का दो प्रकार के होते है –
रसीद नंबर के द्वारा ई – पैन कार्ड डाउनलोड करें |
पैन कार्ड के द्वारा ई – पैन कार्ड डाउनलोड करें |
* NSDL यूजर को आवेदन के 30 दिनों के बाद ई -पैन डाउनलोड करने की आज्ञा नही देती है , चाहे नए पैन कार्ड के लिए या अपने नाम को बदलाव के लिए
* पैन कार्ड की पेपर कॉपी की डिलीवरी का विकल्प न लेकर आवेदक नए पैन कार्ड के लिए और पैन कार्ड में ईमेल id और बदलाव के लिए फॉर्म भरते समय केवल ई-पैन के लिए आवेदन किया जा सकते हैं। ऐसे स्थिति में मोबाइल नंबर और ईमेल पता लिखना अनिवार्य है, जिसमे आपका ई-पैन भेजा जाएगा |
रसीद क्रमांक द्वारा ई-पैन कैसे डाउनलोड करें –
a) रसीद क्रमांक द्वारा पैन कार्ड डाउनलोड के लिए – यहाँ क्लिक करें |
https://www.onlineservices.nsdl.com/paam/MPanLogin.html
NSDL द्वारा दिए रसीद नंबर और Captcha डाले |
b) पैन कार्ड अप्लाई करने के बाद nsdl द्वारा जारी किया गया रसीद न० और मोबाइल , Email id डाले , otp genrete क्लिक करें |
c ) OTP डाले और ई -पैन डाउनलोड करने के लिए validate बटन पर क्लिक करें |
d ) अब ई -पैन डाउनलोड करने के लिए डाउनलोड pdf पर क्लिक करें |
NSDL Pan Number And DOB से पैन डाउनलोड करे
पैन और जन्मतिथि के सहायता से ई- पैन कार्ड डाउनलोड किया जा सकता है इसको डाउनलोड के लिए नीचे दिए गए नियम पालन करना अनिवार्य है –
ई – पैन डाउनलोड पोर्टल जाने के लिए – यहाँ क्लिक करें
पैन नंबर और DOB Captch डाले और submit बटन पर क्लिक करें |
यह भी पढ़े
New CSC id Password कैसे ले Click Here
Cibil Score Free Check कैसे करे Click Here
Click Here
UTIITSL पोर्टल से ई-पैन कैसे डाउनलोड करें? PAN card Reprint
आवेदक नए पैन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं और मौजूदा पैन में सुधार कर सकते है utiitsl एक वैकल्पिक पोर्टल है | ई-पैन ऑनलाइन डाउनलोड किया जा सकते हैं ,पैन कार्ड जारी करने के एक महीने के भीतर ई-पैन डाउनलोड कर सकते है | इस में कोई प्रकार के शुल्क नही लेता है |लेकिन एक महीने से अधिक दिन होंने पर पेमेंट देना होता है |
नीचे दिए गए प्रोसेस का पालन करके पोर्टल epan डाउनलोड कर सकते है
पैन नंबर और DOB Captcha डाले और submit बटन पर क्लिक करें |
UTIITSL के ई-पैन डाउनलोड पोर्टल के लिए – यहाँ क्लिक करें
Pan Card Download Kaise Kare
1, Pan Number डाले
2, DOB डाले सिर्फ महिना और साल में
x, GST number जरुरी नही है
3, Captcha डाले , Submit में click करे
2, यहाँ चेक करे आपका Mobile Number, Email id सही है या नही फिर Captcha code डाले | मोबाइल नंबर , ईमेल id या दोनों पर OTP प्राप्त करने के लिए Both को चुने | सिर्फ Email या Mobile में OTP लेने के लिए , Only Email या Only SMS दनो में से किसी एक में टिक करे, टिक Box (चेक करे ) Get OTP में click करे
अब ओटीपी डालने के बाद भुगतान के लिए redirect करेगा | वहां पर मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी डालें और confirm बटन पर क्लिक करें |
अगर पैन कार्ड जारी करने की समय से एक महीने से अधिक हो गए तो यूजर को कुछ पैसे पैन कार्ड डाउनलोड करने के लिए ऑनलाइन भुगतान करना पड़ेगा |
प्रोसेस succsessfull होने पर यूजर ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते है
मोबाइल नंबर और ईमेल id डाले और 8 रुपिया पेमेंट करे Payment Mode Net banking, Phone Pay, Google Pay, Debit card, Credit card, से ऑनलाइन भुगतान कर सकते हो | पेमेंट के बाद आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर में एक लिंक भेजा जाता है, उस लिंक में click करे फिर से आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर OTP भेजा जायेगा OTP डाले Submit में click करे
आपका Pan CArd PDF फाइल में डाउनलोड आप्शन मिल जायेगा | भेजे गए लिंक कॉपी कर के अपना Laptop Desktop से भी डाउनलोड कर सकते हो |
आप चाहे तो निचे दिए गए Video में लाइव देख सकते हो | धन्यवाद
Important Links- PAN card Reprint
NSDL Pan Download Link- Click Here
NSDL Pan Download With PAn Number Link- Click Here
UTIITSL Pan Download Link- Click Here
UTIITSL Pan Card Status Check Link- Click Here
NSDL Pan Card Status Check Link- Click Here
Thank you, If you like this, subscribe to anytimetips channel to get the latest tips from Vlog and YouTube
1 thought on “PAN card Reprint 2020”