SBI CSP Kaise Le | Customer Service Point
ग्राहक सेवा केंद्र कैसे खोले 10 ऐसे कंपनी जो पुरे भारत में customer service point प्रदान करते है, customer service point जिसे शोर्ट में CSP भी कहा जाता है साथ में हिंदी से ग्राहक सेवा केंद्र कोई कोई BC Point भी कहते है आज के इस जानकारी में आप जानोगे sbi csp kaise le ग्राहक सेवा केंद्र अपने घर में खोल के एक अच्छी खस्सी इनकम कर सकते है
धयान दे आज यहाँ आप जिस भी कम्पनी के बारे में जानोगे ये सभी कम्पनी SBI के ऑफिसियल वेबसाइट से लिया गया है | साथ में Ministry of Corporate Affairs. MCA वेबसाइट में रजिस्टर है आप ये सभी जानकारी खुद से चेक कर सकते है, sbi csp kaise le इसे पहले बात करते है की एक customer service point में आपको क्या क्या सुविधा मिल जाता है |
Customer Service Point क्या है?
ग्राहक सेवा केंद्र (customer service point) एक मिनी बैंक होता है। यहाँ पर बैंक के customer को बैंकिंग सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती है। यह दूरदराज के ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकिंग सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए शुरू किया गया सिस्टम है। आज के तारीख में भी भारत में ऐसे हजारों सेकड़ो गांव हैं। जहां पर बैंकिंग सुविधाएं अभी भी उपलब्ध नहीं है। ऐसे ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकिंग सेवाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए नागरिकों को कई किलोमीटर दूर जाना होता है। ऐसे ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकों द्वारा मिनी बैंक ग्राहक सेवा केंद्र (customer service point) खुलवाकर बैंकिंग सुविधाएं उपलब्ध करवाता हैं। चलिए जानते है ग्राहक सेवा केंद्र खोले के लिए क्या Eligiblity और Requirements रखा गया है
Eligibility for Opening & Maintaining of CSP
- उम्र कम-से-कम 21 वर्ष (AT LEAST 21 YEARS OF AGE)
- कम्प्यूटर का सामान्य ज्ञान रखने वाले (COMPUTER LITERATE)
- कार्य मेंअपनी कुछ पूंजी लगा सकने की क्षमता वाले (WILLING TO INVEST SOME MONEY IN PROJECT)
- जिम्मेवार (RESPONSIBLE)
- कर्मठ (LABOURIOUS)
- बेरोजगार ब्यक्ति (UNEMPLOYED)
इच्छुक व्यक्ति उसी गांव या पंचायत का निवासी होना चाहिए जिस गांव या पंचायत में ग्राहक सेवा केंद्र खोला चाहते है, साथ में कम से कम 10वी पास भी होना चाहिए
Requirements
- 250 to 300 sq feet outlet
- one counter
- one laptop or desktop
- internet connectivity(broadband/dongle)
- electricity backup
- Clour Print
- Finger Print Device
यह भी पढ़े
axis-bank-CSP-with-CSC Click Here
hdfc-csp-opening-process Click Here
CSC-registration-Kaise-Kare Click Here
new-Aadhar-enrollment Center Click Here
CSP सर्विस लिस्ट
- ग्राहक के अकाउंट खोल सकते है
- ग्राहकों के अकाउंट से Pan Card, Aadhar Card, Mobile number लिंक कर सकते है
- ग्राहकों के अकाउंट में पैसे जमा कर सकते है
- ग्राहकों के अकाउंट से पैसा निकाल सकते है
- ग्राहकों को ATM कार्ड जारी कर सकते है
- ग्राहकों के पैसे किसी अन्य अकाउंट में ट्रांसफर जहाँ वह भेजना चाहते हों
- कस्टमर को इंश्योरेंस सेवाएं प्रदान करना
- ग्राहकों के RD – FD खाता खोलना
customer service point, provider 10 company name
1) SAVE SOLUTION PVT LTD
2) OXIGEN SERVICES INDIA PVT LTD
3) ALANKIT LIMITED
4) CSC E-GOVERNANCE SERVICES INDIA LIM
5) ZERO MICRO FINANCE SAVINGS SUPPORT FOUNDA
6) Sanjivani Vikas Foundation Bihar
7) PAY POINT INDIA NETWORK PVT LTD
8) NETWORK FOR INFORMATION COMPUTER
9) LUPIN HUMAN WELFARE AND RESEARCH
10) V K VENTURE PVT LTD
अब बात करते है SBI CSP Kaise Le
ऊपर दिए गए 10 कंपनियों में से आप किसी से भी contact कर सकते है कुछ कम्पनी का वेबसाइट लिंक निचे दे दिया गया है | Eligiblity और Requirements आप एक बार धयान से देखले, साथ में SBI के ऑफिसियल वेबसाइट में दिए गए सभी कम्पनी को एक बार चेक करे, हो सकता है आप ये बहुत दिन पड़ रहे हो | उस टाइम तक वो कम्पनी INActive हो गया है, इस लिए आपको को एक बार चेक कर लेना है, कम्पनी अभी चालू है या नही, चेक करने का लिंक आपको निचे दिया गया है |
याद रखे आप किसी भी कम्पनी से CSP लोगे आपको लग भाग 20से 30 हज़ार देना होता है, और ये पैसा कोई बैंक कर्मचारी नही लेता है आप जिस कम्पनी से लोगे वही कामनी वाला 20से 30 हज़ार लेता है,
Not:- 👇👇
आज के तारीख में ग्राहक सेवा केंद्र के नाम पे फर्जी वडा भी बहुत होता है, आप ये धयान रखे किसी भी तरह का कोई आपका पैसा लेके काम ना करे तो उसका जिम्मेदारी हमारे वेबसाइट नही होगा | आप किसी को भी 1 रुपिया ऑनलाइन पे ना करे, अपने राज्य के customer service point, provider के ऑफिस पर जाकर सभी जिच मालूम करे
महत्वपूर्ण लिंक 👇
SBI का सभी CSP डिटेल्स चेक करे यहाँ click here
Ministry of Corporate Affairs. वेबसाइट लिंक
SAVE SOLUTION PVT LTD वेबसाइट लिंक
OXIGEN SERVICES INDIA PVT LTD वेबसाइट लिंक
ALANKIT LIMITED वेबसाइट लिंक
कैसे चेक करे Ministry of Corporate Affairs में रजिस्टर है की नही विडियो देखे