आज के बात करेंगे Cibil Score क्या है | Cibil Score कैसे पता करे बिकुल फ्री में , सिबिल स्कोर 3 अंकों की एक संख्या है. इस पर आधारित एक रिपोर्ट बनती है. यह सिबिल रिपोर्ट कहलाती है. इसमें आपकी क्रेडिट हिस्ट्री की पूरी जानकारी होती है. इसका पता ‘खातों’ के विवरण से लगाया जाता है. इसमें क्रेडिट कार्ड या लोन अकाउंट, उनके पेमेंट का स्टेटस और उन्हें चुकाने में बचे दिन का सिलसिलेवार उल्लेख होता है. Cibil Score Check करने से पहले Cibil Score के बारे में पूरी तरह से समझे
ये CIBIL Transunion Score एक 3 digit number होता है जो की आपके credit history को represent करता है. ये score को calculate किया जाता है आपके credit report के basis पर जिसमें की आपकी credit history होती है. ये cibil score की range 300 से 900 तक के बीच की होती है