CSC में अब आधार का काम जल्द होगा स्टार्ट प्लस CSP
हेलो दोस्तों आज मैं आप सभी के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी लेकर आए हैं | Aadhar Centre को लेकर अगर आप CSC VLE है तो आने वाले टाइम में आपको 100% आधार का काम मिलने वाला है, आप सभी जानते होंगे आज के डेट में Aadhar Centre खोलना कितना मुश्किल होती है लेकिन मैं बताते चलो आज के डेट में जितना मुश्किल है उतना ही आने वाले टाइम में आसान होगा|
यह बात जान लो आधार का काम CSC VLE ही करेगा आने वाले टाइम में, लेकिन उससे पहले आपको यह सब करना जरूरी है |
CSC VLE Aadhar Centre के लिए क्या करना होगा
* आप एक CSC VLE है तो आपको पता होगा CSC द्वारा अभी सभी VLE को BC बनाया जा रहा है, तो सबसे पहले आप को HDFC का CSP लेना होगा जो की CSC आप को Free दे रहा है |
* HDFC का CSP लेने के लिए क्या क्या करना होगा आप को निचे दी गई लिंक में रजिस्ट्रेशन करना होगा | रजिस्ट्रेशन करने से पहले आप यह ध्यान रखें आपके पास IIBF का Certificate होना चाहिए , अब IIBF Certificate कहां मिलेगा |
IIBF का पोर्टल में आपको पहले रेजिस्ट्रेशन करना होगा फिर आप का एग्जाम होगा एग्जाम में पास हो गे तब जाकर आप , HDFC का CSP के लिए रजिस्ट्रेशन करोगे | IIBF Registration कैसे करे यहाँ जाने | IIBF Registration Full process in हिंदी
आपने IIBF का एग्जाम पास किया अब क्या करना है ?
अब आपको HDFC का CSP लेना होगा जोकि CSC आपको Free दे रहा है | पहले तो आप HDFC का CSP के लिए रजिस्ट्रेशन करना होगा रजिस्ट्रेशन के बाद आपके डिस्टिक मैनेजर से कांटेक्ट करना है| फिर आपके डिस्टिक मैनेजर आपका करंट अकाउंट खुलेगा HDFC Bank में आप ध्यान रखें कि आपका करंट अकाउंट बैंक में जाकर नहीं खोलना है अपने डिस्ट्रिक्ट मैनेजर के पास जाकर खोलना है | HDFC का CSP के लिए कैसे रजिस्ट्रेशन करें आप यहां पर जान सकते हो | HDFC CSP Registration Full process in हिंदी
अब आधार का काम कैसे स्टार्ट करना है |
जैसे कि मैंने बोला आने वाले टाइम में जितना भी CSP Point है चाहे वह किसी भी बैंक से लिया हो सभी CSP Point मैं आधार का काम आने वाले टाइम में मिलने वाला है | अगर आप HDFC Bank का आधार सेंटर रिकॉर्ड देखना चाहते हो तो नीचे दी गई लिंक में आप क्लिक करके जान सकते हो | अभी HDFC दौरा कितना आधार सेंटर चल रहा है | तो यह सब काम करने से आपका होता है , डबल फायदा एक तो CSP मिला फिर दूसरा आधार का काम भी मिलने वाला है |
तो टोटल में आप के पास तिन सेंटर होता है जोकि आप पहले से चलाते हो CSC Centre फिर आप को मिला CSP Point और लास्ट में आप को आधार का काम भी मिलने वाला है | इन तीनो सेंटर से आप महिना के 40000 या 50000 हजार आराम से कमा लोगे
HDFC Aadhar Centre Record PDF Download Click Here
HDFC CSP Benefits in VLE Details Check Click Here
और भी इसी तरह के लेटेस्ट जानकारी आपको चाहिए तो | आप मेरे इस ब्लॉग में नजर रख सकते हो |
चाहो तो आप निचे दी गई विडियो में समझ सकते हो ( धन्यवाद् )
Sir ma naya csc kholna chahta hwo kya karu kasa lu batanyi ki krpa kara maha krpa hogi
csc id lena chahta hoo registration karte hi to phir se home page per aa gata hoo
sir i have csc id and iibf certificate and aadhar supervisor exam certificate police verification certificate and hdfc bc point how can i get aadhar center please send details my email id kumar5211@gmail.com